सुलह की जनता को पीने का पानी मुहैया कराना सुक्खू सरकार की प्राथमिकता और नैतिक जिम्मेवारी: संजय सिंह चौहान

पंचायत प्रतिनिधि घर में अनगिनत कनेक्शन लेकर, रोना रोते हैं पानी न आने का:संजय सिंह चौहान

भवारना व थुरल सीवरेज स्कीम का कार्य जल्द होगा शुरू, डी पी आर तैयार:संजय सिंह चौहान

आज माननीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने जल शक्ति विभाग के उच्चतम अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें सुलह विधानसभा में पेय जल एवं सिंचाई जल की आपूर्ति की समीक्षा की गई और सुनिश्चित किया गया कि आने वाले शुष्क-शीत मौसम किसी प्रकार से जल की कमी न होने पाए! गहन समीक्षा के पश्चात यह पाया गया कि जल सप्लाई की व्यवस्था में किसी प्रकार से कोई कमी नहीं है और सप्लाई भी सुचारु रूप से समय सारिणी के मुताबिक चल रही है!
इस बैठक में संजय सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया कि विभाग की तरफ से पेय जल आपूर्ति में कहीं भी कोई किसी प्रकार की भी त्रुटि नहीं है और यह कहकर कि लोगों को पिछले एक माह से पानी नहीं मिल रहा है कह कर कुछ लोग सरकार की बर्खलसी करने की कोशिश कर रहे हैं तथा आने वाले पंचायत के चुनावों को राजनीतिक रंग देने की राह बाट रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि आज डिजिटाइजेशन का जमाना है तथा एक दिन भी पानी नहीं आए तो लोग सोशल मीडिया में बहुत कुछ कह कर डालते हैं एक माह पानी न आने का तो एक
गलत बयान दिया गया है जिसके ऊपर विभाग आवश्यक रूप से संज्ञान लेगा!
संजय सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई आपातकालीन बैठक में जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि पूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की ना तो कहीं कमी नहीं है हाँ सिंचाई जल आपूर्ति अगर बाधित हुई है तो उसके जिम्मेवार सुलह के विधायक हैं जिनसे 16 करोड़ की लागत से बनाईं गई कुहलों का ब्यौरा सार्वजनिक करने का आग्रह किया गया है तो उसकी जवाबदारी उनके द्वारा जनता को दी जाएगी ऐसा माननीय अध्यक्ष का मानना है!
इसके अलावा संजय चौहान ने बताया कि प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार आते ही सिंचाई जल पर विशेष ध्यान दिया गया फलस्वरुप उनके द्वारा निरीक्षित एल डब्ल्यू ऐस ऐस थलियाल, एल आई ऐस राय दी कुल्ह, एल डब्ल्यू ऐस ऐस गदियाडा, बन कर तैयार हैं या तैयारी पर हैं!
संजय सिंह चौहान ने आगे बताया कि इसके अलावा हाल ही में सैदूँ भनूं डुहक उमरि एल डब्ल्यू ऐस ऐस लगभग 15 करोड़ , सीवरेज स्कीम भवारना 65 करोड़ , सीवरेज स्कीम थुरल 36 करोड़ की लागत से बनाये जाने के लिए डी पी आर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दी गई हैं तथा इन स्कीमों का निर्माणकार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा! इस अवसर पर उपस्थित एस डी एम धीरा ने टुलू पंपों द्वारा उपयोग कर जल आपूर्ति को बाधित करने के मामलों को गंभीरता से लिया है और कहा है यह कानून गलत है और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी!
संजय सिंह चौहान ने इस बैठक के माध्यम से सपष्ट कर दिया है कि कुछ लोग मृतक के परिजनों को पानी न होने का हवाला दे रहे हैं जबकि विभाग द्वारा उनके द्वार तक जल प्रबंधन पहले से तैयार कर दिया गया था और उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पंचायत प्रतिनिधि होने का दुरूपयोग कर रहे हैं उनके अपने घरों में दो-दो टुलू पम्प चलाए जाते हैं जिस से आसपास की नालियों का पानी भी खिंच लिया तथा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed