पुराने कांग्रेसी सदस्यों को वापिस दिया जाएगा पार्टी में मान-सम्मान:संजय सिंह चौहान

*सुक्खु सरकार शिक्षा योजना तहत, थुरल से मेधावी प्राची शर्मा जाएगी विदेश भ्रमण पर*
हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान आज
राजकीय प्राथमिक पाठशाला थुरल वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए! प्रधानाचार्या अनुपमा बाला ने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वार्षिक रिपोर्ट पेश की! वर्ष 1943 में बने इस विद्यालय की उन्नति से लेकर अभी तक आए उतार चढ़ाव पर विस्तृत रिपोर्ट दी! साथ ही यहां से पढ़े हुए महान हस्तियों के बारे में भी बताया!संजय सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि यह इस विद्यालय का भाग्य ही कहा जा सकता है जहां से शांता कुमार जैसे सपष्ट भाषी और

राजनीती से ऊपर उठकर एक कवि के रूप में जैसी हस्तियाँ यहाँ से निकली हैं! इसके अलावा और भी प्रशासनिक सेवा में रह चुके उच्चतम अधिकारी इस विद्यालय की देन हैं! उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में प्रगतिशील व विशेष रूप से केंद्रित है परिणामस्वरूप आज सरकारी स्कूलों से निकले बच्चे सुलह विधानसभा का नाम शिक्षा में और उपर उठा रहे हैं!

संजय सिंह चौहान ने आगे कहा कि स्कूल रिपोर्ट में जो विशेष रूप से दो मेधावी छात्रों और प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड में 97% अंक प्राप्त करजो छात्रा हिमाचल में 4 नंबर पर रही है उसे बहुत-बहुत तथा जो भी बच्चे खेलकूद क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहे हैं उन्हें भी आशीर्वाद देते हुए चौहान ने कहा कि अवश्य रूप से उन्हें प्रदेश में उच्चतम स्तर पर लाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा! संजय सिंह चौहान ने

संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और शिक्षकों को हिदायत भी दी कि सभी विद्यालयों से कोई न कोई हस्ती उपर उठती है और अपने-अपने विद्यालय का नाम ऊँचा करती है लेकिन हम शिक्षकों का मुख्य मकसद बच्चों को शिक्षा देना है

और राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहना चाहिए ताकि शिक्षक अपना पूरा ध्यान शिक्षा पर ही केंद्रित करें! सुक्खु सरकार ने ओ पी ऐस दी है और भी कई योजनाएं बनाई जा रही हैं! संजय सिंह चौहान के साथ इस अवसर पर लोक सभा कॉर्डिनेटर सिरिल चंद्र, व्यापारी संदीप जमवाल, महिला संगठन की प्रभारी सपना ठाकुर, मत्स्य पालन अध्यक्ष निखिल मेहरा, रोहित धीमान, सेवादल के राकेश कुमार, साहिब सिंह, महताब सिह ठाकुर, प्रमोद सिंह, कृपाल सिंह, अनिल गुलेरीया, जन्म सिंह, जगत राम, सतपाल चंद व कई गणमान्य कांग्रेसी सदस्य उपस्थित थे!
