सेंट पॉल विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम के अवसर के साथ यूकेजी के छात्रों को स्नातक स्तर का दिन भी बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।

कैप्टन विक्रम वतरा आवार्ड से सृष्टि को तथा कैप्टन सुधीर वालिया आवार्ड से सेजल को किया सम्मानित
हिमाचल न्यूज़ 7ब्यूरो, पालमपुर
पालमपुर के ऐतिहासिक विद्यालय सेंट पॉल में आज बार्षिक परीक्षा के अवसर पर अपर किंडरगार्डन के बच्चों का स्नातक स्तर का दिन भी बड़ी धूम-धाम से मनाया 6गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल गौतम व तहसीलदार साजन बग्गा तथा उनकी धर्मपत्नी ने शिरक्त की। तथा इस कार्यक्रम में एलकेजी, नर्सरी, तथा प्राइमरी के छात्रों द्वारा अदभुत नृत्य के द्वारा सभी अभिभावकों तथा अतिथियों का मन मोह लिया। साथ ही इसी कार्यक्रम में यूकेजी के छात्रों को स्नातक स्तर के प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

इसी उपलक्ष पर सेंट पॉल के सर्वश्रेष्ट छात्रों को जैसे कैप्टन सौरभ कालिया आवार्ड कक्षा दसवी की छात्रा आकृति को सम्मानित किया गया। इसी सूची में कैप्टन विक्रम वतरा आवार्ड से सृष्टि को तथा कैप्टन सुधीर वालिया आवार्ड से सेजल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशसा की तथा भविष्य में भी इसी तरह कार्यक्रम करने का प्रोत्साहन दिया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा साथ ही विद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं (लैबों) के बारे में भी अभिभावकों को अवगत करवाया।

लैवों में (A.I.) ए आइ लेब और रोवोटिक लेबों के बारे में भी अभिभावकों को अवगत करवाया तथा उसके अच्छे परिणामों से वच्चों के उज्जवल भविष्य से अवगत करवाते हुए छात्रों के सामूहिक विकास को भी वताया।