नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, पालमपुर मे कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन!

बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करवाया जा रहा है , जिसमे सर गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया। जिसमे छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज की 20 छात्राओं का चयन सर गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा किया गया । हर वर्ष की तरह नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज का उद्देश्य रहता है की छात्राओं को सबसे बेहतरीन अस्पतालों में शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट मिल सके. कॉलेज के चेयरमैन भुवनेश सूद, मैनेजिंग डायरेक्टर विशारद सूद, , डॉक्टर मोनिका कटोच, प्रिंसिपल एवं स्टाफ ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।