नीतिका जमवाल ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान जिला कांगड़ा की चैयरमेन एंड ब्रांड एंबेसडर नियुक्त।

नशे के दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने हेतु प्रयास किए जाएंगे:नीतिका जमवाल
हिमाचल रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिला बिलासपुर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष इशान अख्तर एवं ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान की राज्य सह संयोजक दिव्यगंना मेहता द्वारा की गई। वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके पालमपुर की प्रमुख समाजसेविका नीतिका जमवाल को ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान जिला कांगड़ा की चैयरमेन एंड ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि जिला कांगड़ा के पालमपुर निवासी नीतिका जमवाल कई वर्षों से प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब, सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच, हिमाचल वाटर स्पोर्ट्स एव लाड़ली फाउंडेशन के साथ मिलकर सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रही हैं। हिमाचल रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन के अन्तर्गत ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान जिला कांगड़ा के चैयरमेन एंड ब्रांड एंबेसडर नीतिका जमवाल ने कहा कि जिला कांगड़ा में गांव -गांव स्तर पर नशा माफिया के खिलाफ शव यात्रा निकाली जाएगी । नशे के दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने हेतु उनकी काउंसलिंग की जाएगी।