इनर व्हील क्लब पालमपुर ने मनाया महिला दिवस

इनर व्हील क्लब पालमपुर ने महिला दिवस होटल टी बड मैं केक काटकर मनाया | इस कार्यक्रम में महिलाओं ने फन गेम्स खेली। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आभा पीटर,पीडीसी रजनी नेगी,सीमा शर्मा,कोषाध्यक्ष पूनम सूद, रजनी, क्लब एडिटर सूची दीक्षित, नीरज कटोच, कमलेश वशिष्ठ रितु जमवाल,रिपु सोडी मोनिका शर्मा, निधि सूद,अलका बाघला,विपनशर्मा, निहारिका कालिया, निशा गुलरिया, शालिनी सूद,शमा साहनी,प्रवेश वर्मा,पुष्पा महाजन,सुषमा शर्मा और सीमा चंदेल उपस्थिति रही साथ ही क्लब की महिलाओं ने कल फगवाड़ा जाने का प्लान भी बनाया और वहां पर फोक डांस कंपटीशन की रिहर्सल भी की।