राज्यसभा सांसद सूश्री इंदु गोस्वामी ने मंगलवार को 18 लाख रुपए की एंबुलेंस बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भेंट कीl

राज्यसभा सांसद सूश्री इंदु गोस्वामी ने मंगलवार को 18 लाख रुपए की एंबुलेंस बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भेंट कीl लैंडिंग स्थल पर आयोजित एक समारोह में विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद यह एंबुलेंस राज्यसभा सांसद द्वारा संगठन को प्रदान की गई। इस एंबुलेंस के लिए आर्थिक सहायता राज्यसभा सांसद इनदू गोस्वामी ने मुहैया करवाई है। लैंडिंग स्थल पर आयोजित समारोह में शिरकत करते हुए इंदु गोस्वामी ने कहा कि साहसी खेल पैराग्लाइडिंग के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस का होना बहुत जरूरी था और संगठन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा और अन्य सदस्यों ने कई बार उनसे आग्रह किया था जिसके चलते यह एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस पैराग्लाइडिंग पायलट के साथ-साथ स्थानीय जनता के लिए भी एक तोहफा के रूप में साबित होगी बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष अनुराग शर्मा और महासचिव चमेल सिंह ने कहा कि मुसीबत की घड़ी में

बिलिंग में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पास एंबुलेंस ना होने के कारण कई बार पायलटो को गंभीर रूप से बीमारी की हालत में प्राइवेट वाहनों से ले जाना पड़ता था जिस कारण उनका दर्द बढ़ जाता था और इस एंबुलेंस के आने से

पायलटो के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी वरदान साबित होगी इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी नागरिक देवी सिंह ठाकुर डीएसपी अनिल शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य धनीराम बीड पंचायत के प्रधान सुरेश चौगान पंचायत की प्रधान निगेश कुमारी देशराज सतीश अब रोल राजेश शर्मा अंकित सूद पिंकू ठाकुर हरदेव सुरेश ठाकुर प्रवीण आदि भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed