जीजीडीएसडी महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

छात्रों ने की आसपास के क्षेत्रों की सफाई।
जलस्रोतों को किया साफ ।
अंतिम दिन सांस्कृतिक गतिविधियों ने मोहा मन। गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ।
3 जनवरी से 9 जनवरी तक चले इस शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा की अगुवाई में हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार की देखरेख में इस सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।

उन्होंने समापन समारोह में स्वयंसेवियों की शिविर के दौरान सात दिवसीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविर छात्रों में टीम वर्क और समाज सेवा की भावना का विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से जल स्रोतों और पर्यावरण संरक्षण

की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह भी किया।कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्रों ने महाविद्यालय और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। शिविर के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग पालमपुर की आईसीटीसी काउंसलर रोजी शर्मा ने छात्रों को एचआईवी/एड्स के कारणों, प्रभावों और उसके निदान के प्रति जागरूक किया।

शिविर के तीसरे दिन डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट श्री सुरेश राज शर्मा ने विद्यार्थियों को संकट प्रबंधन और आपदा के समय परिस्थितियों को नियंत्रित करने के गुर सिखाए। कार्यक्रम के चौथे दिन महाविद्यालय के पूर्व छात्र होनररी कैप्टन देवेंद्र डडवाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दिन छात्रों ने बनोटू मंदिर क्षेत्र की सफाई भी की।शिविर के पांचवें दिन चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर से सेवानिवृत्त डॉ. बी.एम. शर्मा ने विद्यार्थियों को मशरूम की खेती संबंधी कौशल सिखाया और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

छठे दिन विद्यार्थियों ने राजपुर पंचायत के जल स्त्रोतों और बाबड़ियों और बड़ेहर मंदिर क्षेत्र के परिसर की साफ-सफाई की।कार्यक्रम के अंतिम दिन एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सुमन कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पी, और आईटी सेल के प्रमुख श्री संदीप गोपाल उपस्थित रहे। अंतिम।दिन के इस कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद प्रस्ताव एनएसएस स्वयंसेवी कुमारी आस्था ने प्रस्तुत किया।