धीरा स्कूल के प्रशासनिक भवन का कार्य जल्द होगा सम्पन्न बोले :संजय चौहान

सुक्खु सरकार के आते ही घटा नशा खोरी और अपराध का ग्राफ:संजय सिंह चौहान
====================
प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष है संजय सिंह चौहान ने आज धीरा तथा गग्गल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के वार्षिक समारोह में उपस्थित हुए तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए! धीरा स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील धीमान एवं गग्गल स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश आनन्द ने अपने-अपने विद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कीं तथा जिनमे उनके विद्यालयों में आ रही

समस्याओं तथा उपलब्धियां को बख़ूबी उजागर किया!
संजय सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को लेकर अत्यंत संवेदनशील व गतिशील है जिसका प्रमाण हमें मेधावी छात्रों को बांटे के लैपटॉप एवं टेबलेट की संख्या, विधवा महिलाओं को उनके बच्चों को उच्चतम शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता वह सुखाचार्य जैसे योजनाओं से प्रमाण मिल रहे हैं! उन्होंने आगे बताया कि यह सभी योजनाएं इस धरातल पर है तथा कार्यरत हैं! आज हिमाचल प्रदेश से ही 12 मेधावी बच्चों को विदेश भेजने की तैयारी कर दी जा चुकी है और संपूर्ण औपचारिकता के बाद उन्हें विदेश यात्रा के लिए भेजा

जाएगा! संजय सिंह चौहान ने यह भी कहा कि जब से हिमाचल में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार ने शासन संभाला है प्रदेश में नशाखोरी व अपराध का ग्राफ काम होता नजर आ रहा है! यदि हम अपने ही विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो आज कुत्ते जैसे मादक पदार्थों की तस्करी वह वितरण पर बड़ी हद तक अंकुश लगा दिया गया है यह काम संभव नहीं था यह काम पहले भी किया जा सकता था लेकिन हमारे ही पूर्व में रहे नेताओं ने अपने निजी स्वार्थ और चंद रुपयों के लिए नशाखोरी को दिल दे रखी थी! संजय सिंह चौहान ने यह भी कहा कि धीरज विद्यालय के लिए जो भी प्रशासनिक भवन की 11 लाख की राशि लोक निर्माण विभाग के पास रूकी हुई है उसे तुरंत मुक्त करवा कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा!
