सी एस आई आर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान में 9वें आयुर्वेद दिवस का आयोजन

सी एस आई आर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में 9वें आयुर्वेद दिवस का आयोजनसी एस आई आर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में 9वें आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। भारत सरकार आयुर्वेदिक सिद्धांतों, जड़ी-बूटियों और जीवनशैली के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्ष 2016 से हर साल धनवंतरी जयंती के अवसर पर आयुर्वेद दिवस मनाती आ रही है। इस वर्ष का विषय है “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार”। समारोह में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पपरोला के प्रधानाचार्य डा. विजय चौधरी ने उपर्युक्त विषय पर अपने संबोधन में दैनिक जीवन में आयुर्वेद, विशेष तौर पर आहार एवं जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि आयुर्वेद एक मजबूत चिकित्सा प्रणाली और वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही है। इससे पहले, संस्थान के निदेशक डा. सुदेश कुमार यादव ने अपने स्वागत संबोधन में आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएँ दी । उन्होंने आयुर्वेद दिवस 2024 की थीम को रेखांकित करते हुए संस्थान द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों जैसे कि जड़ी बूटियों का दस्तावेज़ीकरण, सत्यापन और प्रामाणिकता पर विस्तार पूर्वक ब्योरा प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होने पादप संरक्षण एवं उनके प्रसार हेतु संस्थान द्वारा किए गए कार्य भी बताए तथा इस पर और अधिक बल देने का आवाहन किया। संस्थान के कार्मिक एवं छात्रों; आयुर्वेदिक कॉलेज, पपरोला के सदस्यों के साथ साथ केंद्रीय विद्यालय, पालमपुर के छात्रों एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभागिता दर्ज की।