कोलकाता महिला डॉक्टर बलात्कार-हत्याकांड के विरोध में रोटरी आई अस्पताल मारंडा ने रैली निकाली

कोलकाता महिला डॉक्टर बलात्कार-हत्याकांड के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर रोटरी आई अस्पताल मारंडा तथा रोटरी वीमेन एन्ड चाइल्ड केयर सेंटर ठाकुरद्वारा ने रोष स्वरूप मारंडा ओर ठाकुरद्वारा में 200 से ऊपर स्टाफ के साथ मास्क लगाकर एक शांतिपूर्ण विरोध रैली निकाली व इन्साफ की मांग की । रैली में आई अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर सुधीर सलोत्रा, एसोसिएट डायरेक्टर डा रोहित गर्ग , जी एम राघब शर्मा , डाक्टर आशीष गुप्ता , डाक्टर आलोक यादव, डाक्टर पूनम सलोत्रा,, तथा डाक्टर अनन्य , लीड ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ के एस शर्मा, अन्य डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, रोटरी क्लब पालमपुर के कई सदस्य तथा अन्य अस्पताल कर्मी शामिल हुए। फ़ोटोरोटरी आई अस्पताल मारंडा ने निकाली विशाल रैली।