आतंकियों के खिलाफ़ करे केंद्र कड़ी कार्यवाई, न टूटे दोबारा पर्यटकों का विश्वास :राजेश राकी

भारत को तोड़ने का सपना देख रहे शत्रु देशों को केंद्र देगा मुँह तोड़ जवाब
हिमाचल न्यूज़ 7ब्यूरो, पालमपुर
पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए हिमाचल प्रदेश के
कांग्रेस नेता राजेश राकी ने कहा कि यह आतंकवादी हमला एक बुजदिली का काम है और यह दर्शाता है कि आतंकी आज की तिथि में कितने अधिक कमज़ोर हो चुके हैं कि उन्होंने निहत्थे पर्यटकों को अपना निशाना बनाया।
राजेश राकी ने कहा कि जिस प्रकार सोनिया गांधी ने कहा है कि इस कठिन और दुःख की घड़ी में विपक्ष केंद्र के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में सदैव केंद्र सरकार का साथ देगा। राजेश राकी ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के परिवारजनों को सांत्वना दी है और कहा सभी उनके साथ खड़े हैं!
रॉकी ने कहा कि जब से श्रीनगर में हालात कुछ सामान्य हुए हैं पिछले 5 वर्षों में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा हमला है और इससे दुश्मन देशों की मंशा साफ़ नजर आ रही है जिसका केंद्र सरकार को मुँह तोड़ जवाब देना ही पड़ेगा ताकि इस प्रकार की घिनौनी और अमानवीय घटना दोबारा ना हो और साथ ही अखंड भारत के इस स्वर्ग से सुन्दर प्रदेश में जाने और रहने वाले भारतीयों के विश्वास दोबारा न टूट पाए राजेश राकी ने कहा कि 2014 से लेकर 2025 तक देश में अनेक आंतकी हमले हुए लेकिन केन्द्र की सरकार आंतकी हमलों को रोकने में नाकाम रही पुलवामा की घटना के ज़ख्म अभी भी हरे हैं लेकिन आज केन्द्र की सरकार ये पता नहीं कर पाई कि इस घटना के कौन लोग जिम्मेदार थे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वारिष्ठ नेता राजेश राकी ने कहा की केन्द्र सरकार हिन्दू मुसलमान की बात ना करके राजनीति की रोटियां ना सेके और बेरोजगारी और महंगाई की बात करें।