पालमपुर सी एस आई आर टयूलिप गार्डन बना प्रदेश का आकर्षण एवं पर्यटक स्थल :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

आजकल पालमपुर सी एस आई आर का टयूलिप गार्डन पूरे हिमाचल में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। भारी संख्या में इस टयूलिप गार्डन को देखने दर्शक व पर्यटक यहां आ रहे हैं। इसी कड़ी में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार भी पत्नी संग यहाँ सी एस आई आर कॉम्पलेक्स में टयूलिप गार्डन देखने पहुंचे । टयूलिप गार्डन को निहारते हुए पूर्व विधायक ने कहा दिल को मोहित करने वाले रंग बिरंगे फूलों का अदभुत नज़ारा साथ ही भारी संख्या में पर्यटकों की चहल पहल ने यहाँ पर्यटन को चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने कहा अक्सर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में अमृत उधान , श्री नगर का इन्दिरा गांधी मैमोरियल टयूलिप गार्डन व चण्डीगढ़ में डाक्टर जाकिर हुसैन रोज गार्डन जैसे विश्व विख्यात स्थलों पर फूलों की सुन्दरता का अदभुत नज़ारा तो हमने अक्सर देखा था । लेकिन हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर पालमपुर में भी सी एस आई आर के अनुसन्धान कर्ताओं ने टयूलिप गार्डन तैयार करके पर्यटकों एवं दर्शकों के लिए इस कॉम्पलेक्स को एक आकर्षण का केन्द्र बना दिया है। यहाँ प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर सामने टिमटिमाते बर्फ़ीले धोलाधार के आंचल में इस तरह की क्रिरेशन के लिए पूर्व विधायक ने सी एस आई आर के निदेशक डाक्टर सुदेश यादव जी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इसी के साथ पूर्व विधायक ने डाक्टर सुदेश यादव से कहा है कि वैसे तो पालमपुर के इस सी एस आई आर कॉम्पलेक्स ने शिक्षा , प्रचार , प्रसार व अनुसंधान में बहुत अच्छा नाम कमा लिया है। ऐसे में इसी तरह के अनुसंधान करके यह कॉम्पलेक्स केवल फरवरी मार्च में ही नहीं बल्कि पूरे एक वर्ष की गतिविधियों का डेमो स्टेशन केन्द्र बने । उदाहरणार्थ केसर जैसी पंखुड़ियों का भी नज़ारा यहाँ देखने को मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed