डॉ शैलजा वासुदेवा को एशिया ,अफ्रीका तथा यूरोप के विभिन्न देशों अमेरिका इंग्लैंड फिलीपींस नाइजीरिया के विभिन्न संस्थानों द्वारा पांच अवार्डों से सम्मानित किया गया

हिमाचल न्यूज़ 7ब्यूरो, पालमपुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में राजनीति शास्त्र विषय की सहप्राध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ शैलजा वासुदेवा को एशिया ,अफ्रीका तथा यूरोप के विभिन्न देशों अमेरिका इंग्लैंड फिलीपींस नाइजीरिया के विभिन्न संस्थानों द्वारा पांच अवार्डों से सम्मानित किया गया। अमेरिका की ऑप्टिमम लाइफ एंटरप्राइजेज एलएलसी लुईजियाना से अंतरराष्ट्रीय शाइनिंग स्टार इन एजुकेशन फील्ड अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय कंफीग्रेशन वर्ल्डवाइड प्रिंसिपल्स इंडिया से इंस्पायरिंग वूमेन एजुकेटर अवार्ड , एस डब्ल्यू ओ टी एजुकेशनल टीम नाइजीरिया अफ्रीका से अंतरराष्ट्रीय प्रेरणादायक आत्मविश्वासी और आईकॉनिक विश्व नारी अवार्ड, एजुकेशन क्लब नाइजीरिया अफ्रीका से इंस्पायरिंग फीमेल एजुकेटर अवार्ड, लक्ष्यम एजुकेशनल ग्रुप लंदन इंग्लैंड से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अप्रिशिएसन अवार्ड तथा एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल टीचर एंड रिसचर्स आईएनसी फिलिपींस की ओर से इंस्पायरिंग इंटरनेशनल वुमन’एस अवार्ड प्राप्त हुए। यह पांचवा अवार्ड डॉक्टर शैलजा को स्थानीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र और विश्व के विभिन्न देशों के सरकारी तथा गैर सरकारी विश्वविद्यालयों और अकादमी में अपनी सेवाएं फ्री ऑफ कॉस्ट सफलतापूर्वक देने के लिए प्रदान किए गए। डॉ शैलजा अपने 19 वर्षीय शैक्षणिक काल मेंअभी तक लगभग 45 के आसपास राज्य स्तरीय ,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुकी है। इनमें से कोसम सम्मेलन उल्लेखनीय है इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए डॉक्टर शैलजा ने इंटरनेशनल कोलैबोरेटर की सशक्त भूमिका निभाई और उन्हें 7 घंटे लगातार मिडल ईस्ट कंट्रीज का सेशन शेयर करने के लिए 2023 में बेस्ट चेयरपर्सन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अल्बानिया की टिराना यूनिवर्सिटी के द्वारा एक्सीलेंट इंटरनेशनल सर्विस कोऑर्डिनेटर ऑफ़ द ईयर 2023 अवार्ड, मार्च 2024 में कैमलेट आइलैंड द्वारा मोस्ट आईकॉनिक पॉवरफुल एंड इनफ्लुएंशल वूमेन आन अर्थ अवार्ड, मार्च 2023- 24 में इंटरनेशनल मोस्ट आईकॉनिक वूमेन इन ग्लोबल अवार्ड, दिसंबर 2023 में फिलिपींस की सूल्लू यूनिवर्सिटी द्वारा बेस्ट इंटरनेशनल रिसर्च कोऑर्डिनेटर एंड ग्लोबल पॉपुलर एजुकेटर अवार्ड आदि उल्लेखनीय है। डॉ शैलजा के 32 शोध पत्र प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित होना, लगभग 40 वर्कशॉप्स में प्रतिभागिता दर्ज करना, 50 पेपर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत करना, 70 के आसपास अन्तर्राष्ट्रीय गतिविधियों में समन्वयक की भूमिका निभाना तथा 50 के आसपास विभिन्न देशों के शैक्षणिक संस्थाओं के लिए ऑनलाइन लेक्चर और शोध पत्र प्रस्तुत करना वस्तुत: संस्थान , परिवार और व्यक्तिगत रूप से असीम प्रसन्नता तथा गर्वोन्नत होने के भरपूर अवसर प्रदान करता है तथा विभिन्न प्रकार के सम्मानों से अलंकृत होना आगे ही आगे जीवन की आगामी सफलताओं के अवसर सुनिश्चित करता है। अपनी शैक्षणिक जीवन की विकास यात्रा के प्रति आशान्वित पालमपुर का गौरव डा शैलजा वासुदेवा भविष्य में भी इसी प्रकार की निरंतरता बनाए रखने के लिए उत्साहित है और अपनी संपूर्ण विकास यात्रा का श्रेय अपने माता-पिता भगतराम वासुदेवा और वीना वासुदेवा, अनुजों गौरव वासुदेवा और सौरभ वासुदेवा तथा बहन पूजा वासुदेवा को देती है। उनके अनुसार मेरे जीवन ,आचार-विचार और व्यक्तित्व को सही आकार प्रकार प्रदान करने में परिवारजनों की महनीय भूमिका रही है जो मेरी संघर्ष यात्रा में सदैव मेरे साथ खड़े रहे और मुझे आत्मविश्वास से लबरेज़ करते हुए पूरा पूरा प्रोत्साहन और साथ दिया। मेरी समस्त उपलब्धियां और प्राप्तियां इन्हीं के अपूर्ण सहयोग की देन है। महिला दिवस के इस अवसर पर विभिन्न सम्मान प्राप्ति के लिए डॉ शैलजा के तमाम सहयोगियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।