पालमपुर में आम लोगों के लिए खोला ट्यूलिप गार्डन, बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या

हिमाचल न्यूज़ 7ब्यूरो, पालमपुर विज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) हिमालय जैव संपदा संस्थान (आइएचबीटी) में ट्यूलिप गार्डन बुधवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया। गार्डन में सात किस्मों के करीब 50 हजार फूल हैं। इसका शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय डा. जितेंद्र सिंह ने चंडीगढ़ से वर्चुअली किया। मौसम अनुकूल न होने के कारण केंद्रीय मंत्री पालमपुर नहीं आ सके। इस दौरान संस्थान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला और शिक्षाविदों की बैठक में उन्होंने वर्चुअली मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।डा. जितेंद्र सिंह ने हिमालयी क्षेत्र की जैव-आर्थिकी को बढ़ावा देने में संस्थान के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed