गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न विद्यार्थियों को मिली नौकरी और प्रमाण पत्र 92 छात्र छात्राओं ने किया कोर्स पूरा गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में इंफोसिस फाउंडेशन और एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित “प्रोफेशनल एज” स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया।
एनआईआईटी फाउंडेशन के स्टेट हेड श्री अमित बख्शी इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने लिए विशेष रूप से मुख्यातिथि के रूप में पधारे। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को इस कौशल विकास कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कोर्स महाविद्यालय में विद्यार्थियों के करियर को मजबूत बनाने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है और हमें गर्व है कि फाइनल ईयर के 92 विद्यार्थियों ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया और तीन विद्यार्थियों को इस कोर्स के माध्यम से रोजगार का अवसर भी मिला। एनआईआईटी फाउंडेशन के स्टेट हेड श्री अमित बख्शी ने कहा कि हमने कई महाविद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम शुरू करने का

प्रयास किया, लेकिन जो सफलता हमें गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में मिली, वह कहीं और देखने को नहीं मिली। श्री अमित बख्शी ने कहा कि “एक्सीलेंट” श्रेणी में प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एनआईआईटी फाउंडेशन विशेष नौकरी के अवसर प्रदान करेगा। विद्यार्थियों को इस स्किल कोर्स को भली भांति पूरा करने के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के आधार पर पूर्ण, अच्छा, बहुत अच्छा और उत्कृष्ट के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।उन्होंने महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही तकनीकी प्रशिक्षण भी जोड़ा जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को और अधिक लाभ मिलेगा।महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ विवेक शर्मा ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में और अधिक विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा जिससे वे उद्योग जगत की मांगों के अनुरूप तैयार हो सकें और अपने करियर को बेहतर बना सकें।महाविद्यालय की प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट तथा कौशल विकास कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक डॉ. शिल्पी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संचार कौशल, टीम वर्क, समस्या समाधान, व्यावसायिक शिष्टाचार, समय प्रबंधन और निर्णय लेने की क्षमता जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनिंग दी गई जिन्हें विद्यार्थियों ने बहुत लगन के साथ सिखा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार और कौशल विकास कार्यक्रम टीम के सदस्य सहायक प्राध्यापक श्री यशविंदर कुमार और डॉ. गीता रानी उपस्थित रहे ।