पालमपुर विधायक आशीष बुटेल के सहयोग से तांदी गांव प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री( वस्त्र एवं राशन ) भेजा

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की बंजार घाटी में साल के पहले दिन ही तांदी गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था इस दौरान लगभग 19 घर राख के ढेर में तब्दील हो गए थे ,जिसे ध्यान में रखते हुए पालमपुर विधायक आशीष बुटेल के विशेष सहयोग से तांदी गांव प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री( वस्त्र एवं राशन ) प्रदान करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया था जिसे दिनांक 30 जनवरी को पालमपुर प्रशासन द्वारा बंजार(कुल्लू )प्रशासन रवाना कर दिया गया इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनुराग नरयाल, उप प्रधान संतोष कुमार, गौरव, नन्हा, व प्रदेश सयोंजक(कांग्रेस सेवादल ) नीरजा रांनौत,महिला ब्लॉक अध्यक्ष(कांग्रेस सेवादल ) रितु देवी, सुमन देवी व सोनू देवी उपस्थिति रही।
