जो सरकार व पार्टी झूठ ओर छल पर टिकी हो उसके नेताओं से सच्च की उम्मीद कैसे: त्रिलोक कपूर।

पालमपुर के विधायक पर बोला हमला, कहा वे मानसिक रूप से अभी तक परेशान।

पालमपुर: जिस पार्टी की सरकार झूठ ओर छल पर टिकी हुई हो उस पार्टी के नेताओं से सच्च की उम्मीद कैसे हो सकती है। प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर ने विधायक आशीष वुटेल द्वारा कुडन गो सेंक्चुअरी और चचियां उपतहसील की तालावंदी पर अपनी झूठी सफाई देने पर कड़ी फटकार लगाई है।

भाजपा नेता त्रिलोक कपूर में कहा कि वास्तव में अभी हाल ही में माननीय हाईकोट द्वारा सीपीएस से निष्काषित हुए पालमपुर के विधायक मानसिक रूप से अभी तक परेशान हैं।

कपूर ने कहा कि कांग्रेस विधायक नगरी क्षेत्र की 15 पंचायतो के जन आक्रोश को देख कर आनन-फानन में आ कर प्रेस वार्ता में गो सेंक्चुअरी और चचियां उपतहसील व खण्ड विकास पालमपुर के विषय पर तथ्यहीन व विल्कुल सफेद झूठ बोलकर स्वंय पालमपुर की जनता में अपनी जग हंसाई का पात्र बने हुए हैं।

कपूर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पालमपुर क्षेत्र में हर जगह वेसहारा पशुओं की भरमार के कारण आस-पास क्षेत्र के किसानो के खेतों की फसल उजड जाती थी, और यही नहीं सडक पर ऐसे पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना के कारण जिन्दगी भी चली जाती है।

कपूर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने इन विषयों को गम्भीरता से लेते हुए, पालमपुर क्षेत्र की बडसर पंचायत के तहत कुडन नामक स्थान पर गो सेंक्चुअरी के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करके उसके निर्माण हेतु आवश्यक धन की व्यवस्था लगभग 2 करोड 92 लाख रुपये का बजट प्रावधान करके एक रिकार्ड समय में इस कार्य को पूर किया गया था, जिसमें 2 करोड 40 लाख रु. खर्च हुए थे और शेष 42 लाख रुपये वहाँ के लिए स्थायी रूप से पानी की व्यवस्था और गौशाला को प्रारम्भ में चलाने के लिए बजट भी सुरक्षित किया गया।

भाजपा नेता ने कहा कि 14 अक्टूबर 2022 को जैसे ही इसका लोकापर्ण हुआ, दुर्भाग्यवश उसी ही समय अचानक पूरे प्रदेश में पशुओं से जुडी एक लैम्पी महामारी वीमारी ने हजारों पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण पशुपालन विभाग के प्रोटोकॉल के मुताविक ऐसी स्थिति में वेसहारा पशुओं को इकटठा नहीं रखा जा सकता था। इसी कारण गोशाला में पशुओ को नहीं लाया जा सका और उसके पश्चात कुछ ही समय में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो गई।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यवश काग्रेस के झूठे षड्यन्त्र और छल से चुनाव में जनता धोखे में आ गई जिसके कारण प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार सता में आसीन हो गई।

कपूर ने कहा कि दुख इस बात का है कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बावजूद कांग्रेस विधायक को कुडन गो सेंक्चुअरी में न तो जाने का वक्त मिला और न उसकी याद आई ।

उन्होंने कहा कि जब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक की इस वेरुखी के कारण कुडन गौशाला का रुख किया, तो फिर भाजपा पर राजनीतिक मुददा वनाने का आरोप क्यों ?

उन्होंने कहा कि यही नहीं अभी तक यह राग अलापना कि गऊसदन की भूमि सप्पड़ है यह भूमि गौशाला के लिए लिए उपयुक्त नहीं है, वास्तव में इनका भी वही हाल है जो उनके नेता बेचारे राहुल गांधी का है वह भी यह कहते हैं कि एक तरफ आलू डालूंगा दूसरी तरफ सोना निकलेगा। वास्तव में सच्चाई है उनकी ऐसी बातों से यह मालूम होता है कि उन्होंने अभी तक अपनी गौशाला में जाने का प्रयास नहीं किया और न ही उन्हे किसानों के खेत उजड़ने की पीडा महसूस हुई। अगर कुडन गो सेंक्चुअरी की भूमि सप्पड है, तो, 40 साल से उनका परिवार पालमपुर की सत्ता में है अपने ही चाय बागान में एक तरफ गौशाला को चारा रहित भूमि दे देते ताकि बेसहारा पशुओं को एक अच्छा सहारा मिल पाता।

भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने कहा कि चचियां उपतहसील कार्यालय पर तालाबंदी क्षेत्र की 15 पंचायतों का से जुड़ी जनता का घोर अपमान है।

उन्होने कहा कि पिछले लम्बे समय से जनता इसकी मांग करती चली आ रही थी, लेकिन 40 वर्ष तक तक जो परिवार पालमपुर की सता में है, वो इस काम को नही कर सके, लेकिन भाजपा की सरकार ने चचियां उपतहसील का दर्जा दे कर लम्बे समय की इस मांग को पूरा किया। उन्होंने कहा कि अस्थाई रूप से कानूनगो कार्यालय चचियां में नायव तहसील भवन की व्यवस्था की गई, जोगिन्द्र अवस्थ्यी उस समय स्थायी रूप से नायाव तहसीलदार के रूप में स्वतन्त्र रूप से कार्यरत थे, उन्हाने 8 अक्तूबर से 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक एक रिकार्ड समय में क्षेत्र की जनता के 1600 प्रमाण पत्र जारी किए गए। जहाँ इस उपतहसील कार्यालय खुलने से पालमपुर न जाने से समय की वचत हुई वहीं गरीव लोगों का बस में आने जाने के किराए से भी भरपूर राहत मिली।

कपूर ने कहा कि इस बेईमान और निकम्मी सरकार और उस पार्टी के विधायक आशीष वुटेल जो विधानसभा चुनाव प्रचार के अवसर पर पालमपुर को जिला बनाने का खुलकर ढोंग रचते थे, जिला तो दूर की बात सबसे पहले उन्होंने चचियां उप तहसील कार्यालय में ताला ठोक कर अपना असली चेहरा दिखा दिया।

भाजपा नेता ने कहा कि 10 जनवरी का आन्दोलन तो मात्र ट्रेलर है, आगे-आगे देखिऐ फिल्म तो अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय का ताला अगर पालमपुर विधायक नहीं खोलेंगे तो जनता ताला खुलवाना जानती है, आप बस थोडा और इन्तजार करे।

कांग्रेस विधायक के उस आरोप पर कि भाजपा जनता को वेवजह भ्रमित कर रही है इस पर भाजपा नेता कपूर ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह जनता का दर्द है न की भाजपा का।

उन्होंने कहा कांग्रेस विधायक चचिंया उप तहसील व कुडन गो सेंक्चुअरी के विषय को लेकर जनता को फिर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। चचियां उपतहसील की घोषणा करने की बजाए उप तहसील का ताला खुलवाने के आदेश जारी करवाने की बात करें, नही तो जनता स्वयं आपको ताला खुलवाने पर मजबूर कर देगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने 2 वर्ष तक जनता की सहनशीलता को कमजोरी समझ रखा था लेकिन मजबूरन जनता को इन जव्लंत विषयों को लेकर अपने आक्रोश का शंखनाद करने पर मजबूर होना पड़ा।

कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल द्वारा यह कहने पर की भाजपा आपने चश्में को बदल कर देखे, इस पर कड़ा प्रहार करते हुए कपूर ने कहा कि भाजपा के चश्मे विल्कुल साफ सुथरे हैं उन चश्मो की पालमपुर के किसी भी प्रोपटी डीलर पर नजर नहीं है। हमारे चश्मे जनता की सेवा करने वाले हैं, लेकिन जिनका चश्मा प्रोपटी डीलरों के पोषण करने और जिनका सारे का सारा समय प्रॉपर्टी डीलरों के बीच में गुजरता है उन्हें अपना चश्मा बदलने की जरुरत है। भाजपा नेता ने कहा कि सच तो यह है कि यह बुटेल परिवार बिछले 40 वर्षों से पालमपुर की सियासत में है, पालमपुर का दुर्भाग्य यह है कि जब भी कोई कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनता है तो इनका हमेशा उनके साथ 36 का आंकडा रहता है। इस बार सुक्खू जब मुख्यमंत्री पद की लड़ाई लड़ रहे थे तो आशीष वुटेल मुकेश अग्निहोत्री खेमे में नाच रहे थे जिसके चलते मुख्यमंत्री सुखू की पालमपुर के प्रति नाराजगी को लेकर क्षेत्र के विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए। पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में पालमपुर के विकास की दुर्गति की चर्चा क्षेत्र की जनता हर चौराहे पर खुलकर ब्यां कर रही है। उन्होंने अंत में कहा कि पालमपुर के विकास खंड, कृषि विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों की तालाबंदी को लेकर अगले पड़ाव पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed