आखिर 15 साल पहले जिस पार्किंग का शिलान्यास किया था उसका निर्माण कार्य शुरू हो ही गया :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

आज से डेढ़ दशक पूर्व पालमपुर के पुराने वस अड्डे के साथ लगते राधा कृष्ण मन्दिर के पीछे पार्किंग की आधारशिला रखी थी। शहर की पार्किंग की ज्वलंत समस्या के समाधान के ऊपर हमारे विरोधियों ने जमकर व डटकर राजनीति की ओर प्रस्तावित कार्य रुकवा दिया । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा 29 नवम्बर 2009 को उन्होंने बतौर विधायक पुराने एस डी एम के कार्यालय के सामने पार्किंग का उदघाटन व राधा कृष्ण मन्दिर के पीछे ओर आई

सी आई सी आई बैंक के सामने तत्कालीन शहरी विकास मन्त्री ठाकुर मोहिन्द्र सिंह जी के करकमलों से शिलान्यास करवाया था । अव 15 वर्षों के उपरांत उसी राधा कृष्ण मन्दिर के पीछे पार्किंग के निर्माण कार्य शुरू होने पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा भले ही उस वक्त पार्किंग की इस गम्भीर समस्या को राजनैतिक रंग दिया गया लेकिन प्रसन्नता है देर आए दुरुस्त आए अव आखिर जनहित में उनकी सोच अर्थात प्रस्तावना पर ही मोहर लगी । उन्होने कहा रही आई सी आई सी आई बैंक के सामने प्रस्तावित पार्किंग की बात । उसका तो निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था बावजूद उसके सत्ता परिवर्तन के बाद उसी स्थल पर तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह जी से फिर शिलान्यास करवा दिया।

परिणामस्वरूप तव से लेकर ओर आज दिन तक यह पार्किंग भी सरकारों की अनदेखी , बेरुखी व आर्थिक कंगाली पर आंसू बहा रही है।
कैप्सन :- बतौर सबूत पुराने एस डी एम कार्यालय के सामने 29 नवम्बर 2009 को पार्किंग के उदघाटन की लगी पट्टिका , आई सी आई सी आई बैंक के सामने प्रस्तावित पार्किंग की दुर्दशा व राधा कृष्ण मन्दिर के पीछे चल रहा पार्किंग का कार्य ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed