जीजीडीएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत इंफोसिस और एनआईआईटी के तत्वावधान में हुआ आयोजित

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर, पालमपुर में  इंफोसिस और एनआईआईटी  के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों ने औद्योगिक दौरा किया। विद्यार्थियों ने कांगड़ा के ,नगरोटा बगवां स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आयुष हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड और पालमपुर के ठाकुरद्वारा में हिमालयन ब्रू रायपुर टी एस्टेट का दौरा किया और कंपनियों की कार्यप्रणाली और गतिविधियों को नजदीक से समझा और स्किल प्रोग्राम के तहत सिखाई जा रही गतिविधियों को व्यावहारिक रूप से जाना।

कॉलेज के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस दौरे की सराहना करते हुए *कहा कि इस औद्योगिक दौरे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉरपोरेट कल्चर की कार्यप्रणाली से अवगत करवाना है ।

कक्षा के ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज और उन्हें भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करने में इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियो के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।* महाविद्यालय में कौशल विकास कार्यक्रम की समन्वयक सहायक प्राध्यापक डॉ. शिल्पी ने जानकारी दी कि ये दौरा इंफोसिस, एनआईआईटी और कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस स्किल प्रोग्राम में फिलहाल 57 विद्यार्थियों के दो बैच शामिल हैं, और जल्द ही दो और बैच शुरू होने वाले हैं। महाविद्यालय के बीबीए विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. गीता रानी और डॉ. ज्योति तथा बीकॉम विभाग के सहायक प्राध्यापक यशविंदर कुमार ने इस दौरे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने इस दौरे और कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि इससे उन्हें बहुत कुछ नया सीखने का अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed