इनर व्हील क्लब पालमपुर गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में एड्स दिवस के ऊपर एक कार्यशाला का आयोजन किया

जिसमें उन्होंने स्लोगन प्रतियोगिता ड्राइंग प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन किया इसमें स्कूल के बच्चों ने पर चढ़कर भाग लिया वाद विवाद प्रतियोगिता में मैं प्रिया ने प्रथम स्थान शगुन द्वितीय मुस्कान तृतीय स्थान पर रहे स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम अक्षरा तृतीय स्थान पर रहे ड्राइंग प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम राधिका द्वितीय और धामीतृतीय स्थान पर रहे क्विज प्रतियोगिता में निलेश शालिनी प्रथम और सुहानी शालिमनद्वितीय निधि एनजलतृतीया स्थान पर रही क्लब की अध्यक्ष ने बच्चों को ऐड के बारे में बताया और स्कूल की प्रिंसिपल रितु जी का धन्यवाद किया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षता आभा पीटर पूनम सूट पीडीसी रजनी नेगी अनीता कपूर पुष्पा महाजन विशेष रूप से उपस्थित रही क्लब की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।