इनर व्हील क्लब पालमपुर ने लगाया सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सेशन

पालमपुर इनर व्हील क्लब पालमपुर ने रोटरी वूमेन एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल ठाकुरद्वारा में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सेशन लगाया जिसमें डॉक्टर अन्य ने मौजूद महिलाओं लड़कियों तथा स्टाफ को इस कैंसर से बचने के लिए नियमित सालाना टेस्ट तथा टीकों के बारे में बताया। जो की 9 वर्ष की लड़कियों से शुरू होते हैं,उन्होंने इसकी डोज तथा मूल्य के बारे में भी बताया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष आभा पीटर ने डॉक्टर का इस जानकारी के लिए धन्यवाद किया, तथा क्लब की ओर से कन्याओं को मुफ्त टीकेतक लगाने के बारे में भी बताया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सचिन वंदना शर्मा,कोषाध्यक्ष पूनम सूद ,तथा पुष्प महाजन उपस्थित रहे।