विधवा, बेसहारा, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग माता-पिता के बच्चों को मिलेगा विशेष लाभ बोले संजय चौहान

भवारना व बोदा के स्कूलों के वार्षिक समारोहों में उपस्थित हुए संजय सिंह चौहान
====================
====================
सामान्य कॉलेज में ही बीए के साथ ही शुरू कर दी जाएगी बीएड की कक्षाएं
====================
प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान आज वर्ष 1925 में शुरू हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना के प्रांगण में वार्षिक समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए! इस हर्षित अवसर पर प्रधानाचार्य अजय भाटिया ने अनुमति प्राप्त कर संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ही अपनी पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे माननीय अध्यक्ष ने ध्यानपूर्वक सुना तथा जो भी समस्याएं उनके द्वारा समक्ष रखी गई हैं उन पर गंभीरता से विचार कर हल करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं!

अपने संबोधन में संजय सिंह चौहान ने आज संविधान दिवस बच्चों को संविधान की महत्ता के बारे में पूर्ण रूप से बताया और यह भी कहा कुछ सियासी पार्टियां प्रदेश और देश में सत्ता लोभ के नशे में धुत्त विश्व का सबसे आदर्श और शक्तिशाली भारतीय संविधान को खत्म करने के प्रयास में लगी हुई है!

संजय चौहान ने कहा आज पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में साक्षरता दर भले ही बेहतर हो, लेकिन यहां गुणात्मक शिक्षा लंबे वक्त से नजर अंदाज होती रही है! जिसके उत्थान के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने साल 2024-25 के बजट में शिक्षा के क्षेत्र में 9 हजार 560 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है साथ ही हिमाचल प्रदेश में अभी 6 हजार से अधिक प्राथमिक पाठशाला में प्री स्कूल चलाए जा रहे हैं! इस व्यवस्था को सुधार करने के लिए आगामी वित्त वर्ष में 6 हजार नर्सरी टीचर भी नियुक्त किए जाएंगे! पात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नर्सरी अध्यापक बनने का अवसर मिलेगा की भी घोषणा की है! इसके अलावा उच्चतम शिक्षा को मद्देनज़र रखते हुए शिमला के कोटी कॉलेज में अगले सत्र बीएड शुरू की जाएगी। कोटी प्रदेश का पहला कॉलेज होगा, जहां पर बीए के साथ बीएड होगी! चौहान ने आगे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने शैक्षणिक और वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण विधवा और निराश्रित महिलाओं को अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है के लिए शिक्षा के लिए 1000 रुपये और विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की है ताकि एकल, विधवा या दिवयांग महिलाओं के बच्चों को उच्चतम शिक्षा दिलवा सकें ताकि उन्हें खुद का अस्तित्व बनाए रखने व अपने बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक नैतिक और वित्तीय सहायता मिल सके! इस योजना का उद्देश्य पारिवारिक स्तर पर बाल संरक्षण को सुदृढ़ कर बाल शोषण, तस्करी, बाल विवाह और मादक पदार्थों के दुरुपयोग जैसे अपराधों को रोकना है!

संजय सिंह चौहान ने आगे कहा प्रदेश में पांच राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का भी फैसला लिया है! इनमें लाहडू, नगरोटा बगवां, अमलेहड़, भोरंज और संगनाई में शुरुआती तौर पर राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जाएंगे! इसके पश्चात अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी इस प्रकार के स्कूल खोले जाएंगे! अंत में संजय सिंह चौहान ने विद्यालय की संचालन कमेटी, अभिभावकों, प्रधानाचार्य, स्टाफ सदस्यों तथा विशेष रूप से बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं! इस अवसर पर संजय सिंह चौहान के साथ लोक सभा कॉर्डिनेटर सिरिल चंद्र, महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम

कटोच, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बलदेव सिंह, व्यापारी संदीप जमवाल, प्रधान नीतू ढढवाल, अजय सूद, मोहिंदर पटियाल, असंगठित प्रशिक्षित विभाग के विनय धीमान, बंधन पटियाल, भाग सिंह, ऐस ऐम सी प्रधान राकेश कटोच, ज्ञान चंद, प्रमोद सिंह, अक्षय पठानिया, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता वीरभान ठाकुर तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे!