जीजीडीएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिया शांति का संदेश “साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह और ध्वज दिवस पर रैली का आयोजन।

“जीजीडीएसडी कॉलेज, राजपुर ने साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह और ध्वज दिवस के अवसर पर राजपुर इलाके में एक विशेष रैली का आयोजन किया गया6। रैली का उद्देश्य समाज में साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेश फैलाना और जरूरतमंदों की मदद करना था। इस रैली में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। महाविद्यालय के एनएसएस, रेड रिबन क्लब और रोटरैक्ट क्लब के प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों ने इस रैली में बढ़- चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उदारतापूर्वक दान भी दिया जिससे अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य, डॉ. विवेक शर्मा ने छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा कि समाज सेवा के प्रति जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के लिए युवाओं की भागीदारी आवश्यक है और इस रैली से विद्यार्थियों ने समाज में एकता और सहयोग का संदेश प्रेषित किया है। रैली में कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्राध्यापक डॉ. ध्रुवदेव शर्मा, श्री विनीत ठाकुर, श्री यशविंदर सिंह, डॉ. अनिता और डॉ. शिल्पी ने भी भाग लिया।