भारत विकास परिषद ने करवाई गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता




पालमपुर :भारत विकास परिषद पालमपुर शाखा ने गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छह छात्रों ने भाग लिया। सनातन धर्म चाँद पब्लिक स्कूल घुघर में सम्पन्न इस भाषण प्रतियोगिता में गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह, सचिव सरदार हरदेव सिंह व संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सभी अतिथियों ने गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
भाषण प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम रही जबकि वान्या द्वितीय व् सक्षम तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व् भारत जानों पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरदार हरभजन सिंह ने भारत विकास परिषद के इस प्रयास की सराहना की।

भारत विकास परिषद पालमपुर शाखा के अध्यक्ष कुशल कटोच ने बताया कि पालमपुर शाखा द्वारा सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के अवसर पर यह प्रतियोगिता करवाई गयी। उन्होंने कहा कि छात्रों को गुरु जी के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष मनोज रत्न ने बताया कि देश में अनेक महापुरुष हुए हैं जिन्होंने राष्ट्र और धर्म के महत्व को जीवन में सर्वोपरि समझा और दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने। इतिहास में गुरु तेग बहादुर जी को एक ऐसे बलिदानी के रूप में जाना जाता है पीढ़ियों ने धर्म की रक्षा के अपना बलिदान दिया और आँततायी मुगलों के आगे नहीं झुके। भारत विकास परिषद द्वारा गुरु जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने राष्ट्र और धर्म के महत्व को समझते हुए संस्कारवान और जिम्मेवार नागरिक बनाने का प्रयास करना है। यही गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान से हम सीख प्राप्त करते हैं और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनीत शर्मा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अतिथियों व् निर्णायक मण्डल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष डॉ राजेश महाजन, संस्कार प्रमुख महेश नाग, विनोद गुलेरिया सहित अन्य सदस्य, विद्यालय का स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed