सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से होते हैं बेहतर बोले संजय चौहान

*घराणा स्कूल में**====================**एक बार फिर हिमाचल में शर्म-सार भाजपा:संजय सिंह चौहान**====================*हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए! प्रधानाचार्या राधा कपूर ने माननीय अध्यक्ष की अनुमति से संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया! कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानाचार्या ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और पेश आ रही समस्याओं और स्कूल व विद्यार्थियों प्राप्त की उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की!

संजय सिंह चौहान ने अपने संबोधन में प्रदेश में किस प्रकार ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार शिक्षा और खेलकूद क्षेत्र में संवेदनशील तथा गतिशील है उसके बारे में बताया! उन्होंने यह भी बताया कि खुद माननीय मुख्यमंत्री एक आम परिवार से संबंध रखते हैं इसीलिए उन्हें आर्थिक दृष्टि से निम्न या समान्य परिवारों के दुःख-दर्द का पूरा ज्ञान है और इसी को मध्य नजर रखते हुए उन्होंने प्रदेश में सुख आश्रय योजना और विधवा एवं एकल महिला के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विशेष आर्थिक लाभ दिया है! यदि नहीं बल्कि इस प्रकार की महिलाओं को जिनके पास अपना मकान तक नहीं है उन्हें मकान बनवाने के लिए भूमि और चार लाख रुपये का प्रावधान किया है!

संजय सिंह चौहान ने दुःख जताते हुए कहा कि सत्ता के लोभ में डूबी हुई भाजपा को फिर से एक बार मुँह की खानी पड़ी और खुद को बचाना है तो बीजेपी के झूठ और षड्यंत्र का जवाब देना होगा।आज सुप्रीम कोर्ट ने सुख की सरकार का हौसला बढ़ाया जिसके लिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार धन्यावादी है! चौहान ने आगे कहा कि पिछले दो साल से बीजेपी हिमाचल की सुख की सरकार पर फर्जी आरोप लगाने में जुटी है जब हिमाचल में आपदा आई थी, तब बीजेपी के नेता कहां थे ना जय राम, ना अनुराग, ना नड्डा, कोई भी नेता जनता के बीच नहीं दिखा जबकि, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद दिन-रात जनता के बीच रहे! बीजेपी जब कुछ नहीं कर पाई, तो बीजेपी हिमाचल कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने लगी, ताकि सरकार को कमजोर किया जा सके धर्म और कंगाली के नाम पर देव भूमि हिमाचल और हिमाचल वासियों को हरियाणा और जम्मू के चुनावों में बदनाम करना शुरू कर दिया और प्रदेश की उन्नति के राह पर रोड़े बिछाने शुरू कर दिए!

संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में हिमाचल को “उड़ता पंजाब” की संज्ञा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी! लेकिन जब से प्रदेश में सुक्खु सरकार ने बागडोर संभाली है नशे के तांडव पर अंकुश लगा दिया गया है यदि बात करें केवल अपनी विधानसभा की तो आधिकारिक डाटा उपलब्ध है कि नशे खोरी को लेकर आज सुलाह विधानसभा में अंकुश लग चुका है और विराम आया है! अंत में संजय सिंह चौहान ने ऐस एम सी व प्रधानाचार्या द्वारा रखी गई मांगों पर विचार-विमर्श कर पूरा करने का आश्वासन दिया और सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed