इनर व्हील क्लब पालमपुर की बैठक मे आर्ट ऑफ लिविंगपाठ्यक्रम चिंतन योग पर चर्चा


इनर व्हील क्लब पालमपुर की बैठक रोटरी भवन में संपन्न हुई जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग की अध्यापिका नीलम राणा ने भाग लिया नीलम राणा ने क्लब के उपस्थित सदस्यों को आर्ट ऑफ लिविंग के बारे में बताया जिसमें उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के तहत चल रहे पाठ्यक्रम जैसे चिंतन योग की जानकारी क्लब के सदस्यों को दी उन्होंने यह बताया कि कि इसके साथ जुड़कर हम युवा वर्ग को गुमराह होने से बचा सकते हैं जो कि आजकल नशे की लत में लिप्त है क्लब की अध्यक्ष आभा पीटर ने कहाँ कि वह उनका एक पाठ्यक्रम अपने क्लब के सदस्यों के साथ अवश्य रखेंगे इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ने नीलम राणा का महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव वंदना शर्मा कोषाध्यक्ष पूनम सूद रजनी सूर्याल, सूची दीक्षित, विपणन शर्मा,मधु नेगी रितु जमवाल उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed