सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में जूनियर स्र्पोटस में बच्चों ने अदभूत कलात्मक रूप में खेलों को बड़ी धूमधाम से मनाया

पालमपुर के ऐतिहासिक विधालय सेंट पॉल में – जूनियर स्पोटर्स को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस – कार्यक्रम की शुरूआत युवा बच्चों द्वारा मार्च पास करके की गई।

इस – अवसर पर युवा बच्चों ने तरह-तरह के नृत्य को करके अभिभावकों व सभा – में आए सभी अतिथियों के मन को मोह लिया। जूनियर स्पोटर्स में मुख्यअतिथि के रूप में एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने शिरकत की। उन्होने अपने वक्तव्य में बच्चों को खेल की गतिविधियों के बारे में उसके महत्व को वताया। साथ ही इस अवसर पर सेना के भी प्रमुख अधिकारियों में ब्रिगेडियर मनीदर सिंह वेन्स और श्रीमति अमिन वेन्स व अन्य – अधिकारियों ने भी इस अवसर पर शिरकत की।

इन खेलों में छोटे बच्चों ने – विभिन्न प्रकार की खेलों में अपनी प्रतिभागी कों जताया। इस अवसर पर – कार्यक्रम के समापन समारोह में पालमपुर के तहसीलदार साजन बग्गा ने भी शिरकत की, इस कार्यक्रम को उनकी तरह से भी काफी – सराहा गया

उन्होनें भी खेलों के महत्व को समझाते हुए कहा कि खेल – हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अंत में निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य विरेन्द्र पॉल सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी अतिथियों का व अभिभावकों का धन्यवाद प्रकट किया। साथ उन्होने इस कार्यक्रम व खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खेल के महत्व के विषय में वताया।