मनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज़ खिलाड़ी शिवा एथलीट आयोग के बने सदस्य, देश के लिए जीते दस मेडल

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के अंतरराष्ट्रीय ल्यूज़ खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी शिवा केशवन के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। शिवा को भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। शिवा की इस नियुक्ति से मनाली सहित परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि शिवा छह बार ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ल्यूज़ खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में शिवा की इस नियुक्ति से शीतकालीन खेलों को और अधिक बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

खिलाड़‍ियों की आवाज बनूंगा- शिवा केशवन
शिवा केशवन ने कहा भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया हूं। भारत में सभी शीतकालीन खेलों के मुद्दे को उच्चतम स्तर तक ले जाने का हर संभव प्रयास करूंगा। भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय में खिलाड़ियों की आवाज बनने का वादा करता हूं। इस अहम जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर दस पदक जीते
शिवा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 10 पदक जीते हैं तथा कई विश्व व एशियाई रिकार्ड अपने नाम किए हैं। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन के आईओए एथलीट आयोग के सदस्य बनने से शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद बढ़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed