परौर स्कूल को जल्द दिया जाएगा बॉक्सिंग रिंग बोले संजय चौहान

बाल दिवस पर दी संजय चौहान ने बधाई बोले देश का भविष्य होते हैं बच्चे**====================**साइंस लैब भवन बनाने की औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा संबंधित विभागों को* *====================* आज हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ पाठशाला परौरमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए! इस अवसर पर उनके साथ प्रधान ग्राम पंचायत रोजी राणा, पूर्व प्रधान सरवन सिंह, पूर्व बी डी सी मेंबर राजिंदर कुमार व वरिष्ठ कांग्रेसी सदस्य उपस्थित हुए!

संजय सिंह चौहान ने अपने संबोधन में बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए बताया कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के दिन मनाया जाता है जो खुद बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उनके जन्म दिवस को बच्चों को बाल दिवस के रूप में समर्पित किया गया है। उन्होंने साथ ही एतिहासिक भारतीय स्वतंत्रता के बारे में प्रकाश ड़ाला और भारतीय संविधान की गरिमा के बारे में बताया! उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संविधान एक ऐसा संविधान है जो पूरे विश्व में सबसे प्रसिद्ध है जिसमें की देश के हर धर्म, जाति व वर्ग की सुरक्षा की गारंटी प्रदान की गई है!

संजय सिंह चौहान ने आगे बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार जिस प्रकार हर पल प्रगतिशील है कोई भी सरकार पहले नहीं रही होगी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के शिक्षा बजट में पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि की गई है!चौहान ने बताया कि राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये के बजट के साथ महत्वाकांक्षी डॉ. वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के योग्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है साथ ही 2,500 के करीब एसएमसी शिक्षकों को बड़ी राहत मिल सकती है!

अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि परौर स्कूल द्वारा जो संस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किया गया वह अति उत्तम श्रेणी का था प्रधानाचार्या संगीता चौधरी व सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं तथा ऐस ऐम सी द्वारा जो बॉक्सिंग रिंग तथा साइंस लैब भवन की मांग पर घोषणा की व जल्द से जल्द तैयार करवाने का आश्वासन दिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed