सेंट पॉल स्कूल में बाल दिवस पर एलुमनाई और छात्रों के बीच बास्केटबॉल मैच का आयोजन

सेंट पॉल स्कूल में एलुमनाई व छात्रों के बीच में संयुक्त रूप से बाल दिवस को मनाया गया।पालमपुर के ऐतिहासिक विधालय सेंट पॉल में आज 14 नवम्बर 2024 कोबाल दिवस पर स्कूल की एलूमलाई टीम व सेंट पॉल की छात्र टीम में बास्किट बॉल मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर वर्ष कियाजाता है। इसमें स्कूल के पहले के पढे छात्र जो स्कूल के एलूमलाई होते है। उन्हें यहां आकर अपनी पुरानी यादों को ताजा करने का अवसर मिलता है।

एलूमनाई के मुख्य रूप से जो सदस्य है। मृदुल नाग, अमोध शर्मा,योगेश , अमित , अभिजीत , विनीत , असीम धीमान , लोकेश,कार्तिक, अंशुल, अभिषेक, आदर्श, सुरजीत , व सविंदर (सवी) सचदेवा वआशीमा सचदेवा जी, व अजय सूद जी ने भी मैदान में आकर मैच काआनंद उठाया।इस अवसर की विजेता टीम एलूमनाई के सदस्यों की टीम रही। टीम के सभी सदस्यों को विधालय की तरफ से सम्मानित किया गया। यह प्रयास हमारे विधालय के प्रधानाचार्य विरेन्द्र पॉल सिंह के द्वारा हर वर्ष किया जाता है। और यह प्रयास काफी अतुलनीय रहा है।और हमेशा रहेगा। आज का मैच सभी युवाओं में एक नई स्फूर्ति कोप्रकाशित करता है।अंत मे विधालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर को और इस प्रयास को काफी सराहा तथा सभी एलुमनाईयों को स्कूल में आने केलिए आभार भी व्यक्त किया।