सुलह के विधायक कुहलों का रोना बंद करके उन खर्च किए 16 करोड़ से अधिक का हिसाब दें

**सुलह के विधायक ब्यौरा दें कि उन चार कुहलों का क्या बना जो उन्होंने बनवाई**====================**नालटी सुलह सड़क का काम जल्द होगा शुरू बोले संजय चौहान* *====================*
आज सुलह एवं उसके आसपास के क्षेत्र के कृषकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिसकी अध्यक्षता सन्नी बलारू, अमन ठाकुर, धर्म सिंह, अशोक कपूर व अन्य गणमान्य व्यक्ति हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन से मिले तथा कृषि के के लिए अपर्याप्त सिंचाई जल के बारे में समीक्षा की! उन्होंने पूरे क्षेत्र में आज की तिथि में सूखे के कारण खराब हो रही फसलों के बारे में दुख जाहिर करते हुए निवेदन किया के उन्हें सिंचाई के जल की व्यवस्था तुरंत करवाई जाए नहीं तो इस क्षेत्र में फसलों का भारी नुकसान होगा!

इस अवसर पर संजय सिंह चौहान ने बताया कि 2017 में उसे समय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के शासनकाल में 4 करोड़ 40 लाख 66 हजार की स्वीकृत राशि के साथ दरंग क्षेत्र में पटरुल कुहल का निर्माण किया गया जो अभी तक कार्यरत है और उसे से जल सिंचाई का पर्याप्त जल क्षेत्र के लोगों को प्राप्त हो रहा है लेकिन 16 करोड़ से अधिक राशि से सुलह के भाजपा के विधायक जिन चार कुहलों का निर्माण किया उनमें कभी भी पानी नहीं आया! यदि बात करें कृपाल चंद् कुहल की या दीवान चंद कुहल की तो उसे पर पूर्व सी पी एस ने सफाई का कार्य शुरू करवाया तो मौजूदा विधायक ने चंद लोगों को फायदा देने के लिए उसे रुकवा दिया! अध्यक्ष महोदय ने कहा कि मौजूदा विधायक यह बताएं कि जिन चार कुहलों का वह रोना रो रहे हैं वे उन्हीं के द्वारा निर्मित या पुननिर्मित की गयी हैं और ब्यौरा दें कि इन कार्योँ में कितना पैसा खर्च किया गया और उनमें आज तक पानी क्यूं नहीं आया!

सुलह से आए प्रतिनिधिमंडल ने संजय सिंह चौहान से आग्रह किया कि नालटी से कुरल तक कि सड़क का पुनर्निर्माण का कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाए जिस के सम्बन्ध में माननीय अध्यक्ष ने तुरन्त कार्य शुरू करवाने के निर्देश जारी कर दिए!