डाक्टर आर एन शर्मा की पहल: “मेरे स्कूल से निकले मोती” में नई प्रेरणा का संचार

मेरे स्कूल से निकले मोती की श्रंखला में डाक्टर आर एन शर्मा की पहल स्कूलों में वरदान सिद्ध हो सकती है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक 60 के दशक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग ( पालमपुर ) के छात्र रहे सुप्रसिद्ध शिशु – वाल विशेषज्ञ डाक्टर आर एन शर्मा व उनकी बेटी प्रीति शर्मा ने अपनी नेक कमाई के दो चैक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार को भेंट किये । स्कूल प्रशासन द्वारा आयोजित सादे समारोह में डाक्टर आर एन शर्मा ने स्कूली शिक्षा काल खण्ड के कई किस्से सांझा करते हुए कहा कि उनके माता – पिता की हार्दिक इच्छा थी कि बेटा डाक्टर बने । परिणामस्वरूप कड़ी मेहनत करके सकूल की शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त पी एम टी की परीक्षा अच्छे खासे अंकों में उत्तीर्ण करके एम वी वी एस , डी सी एच उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करके भारतीय सेना में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के उपरान्त भारत सरकार ने उन्हे प्रति नियुक्ति पर आपातकालीन सेवाओं के चलते सात समुद्र पार लीबिया में तैनात किया । इस तरह अपनी संघर्षशील जिन्दगी का विस्तृत परिचय देते हुए डाक्टर आर एन शर्मा ने छात्र , अध्यापक व प्राध्यापक वर्ग को बेहद प्रभावित किया । इस मोके पर इसी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करके चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करके विश्व विख्यात बायर इण्डिया कम्पनी से महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त श्री सुनीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि किस तरह इस कम्पनी में यह मुकाम हासिल कर उन्होने अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएँ प्रदान करके भारत वर्ष में ही नहीं अपितु विदेशों में नाम कमा कर छात्र व शिक्षक वर्ग को आकर्षित किया । इस सुअवसर पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार जो कि डाक्टर आर एन शर्मा के छाटे भाई है। वह भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं जिन्होने “मेरे स्कूल से निकले मोती” पट्टिका ( बोर्ड ) में अपना पहला नाम दर्ज करवाया है ने कहा कि शिक्षा के इस पावन मन्दिर में डाक्टर आर एन शर्मा व उनकी बेटी प्रीति ने अपनी नेक कमाई से दक्षिणा चढ़ा कर जो अनूठी एवं नई पहल की है। निकट भविष्य में इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण करके गये ओर भी बहुत से छात्र हैं जिन्होने सरकारी व ग़ैर सरकारी क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम कमाया है ओर कई अच्छे ओहदों पर तैनात है। अपनी शिक्षा के नींव के इस पावन एवं पवित्र मन्दिर के उत्थान के लिए इस तरह प्रेरणा बनेंगे । पूर्व विधायक ने कहा इस तरह के सहयोग से स्कूल के विकास को एक नई दिशा मिलेगी । उन्होंने सभी स्कूलों के प्रमुखों से आह्वान किया है कि अपने अपने स्कूलों से निकले ऐसे मोतियों की सालाना ओल्ड स्टुडैन्ट मीट आयोजित करने की परम्परा शुरू करें । ऐसा करने से जहाँ स्कूल प्रशासन को छोटे छोटे काम के लिए सरकार पर आश्रित रहना पड़ता है उससे राहत मिलेगी वहीं दूसरी तरफ़ स्कूल से निकले ऎसे मातीयों से स्कूली बच्चों में इस प्रकार के मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरणा एवं प्रतिस्पर्धा जगेगी ।कैप्सन :- स्कूल के छात्र अध्यापक , प्राध्यापक ,प्रधानाचार्य, के साथ सामूहिक चित्र में डाक्टर आर एन शर्मा , निवर्तमान बायर इण्डिया कम्पनी के महाप्रबंधक सुनीत सिंह गुलेरिया व पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed