रोटरी आई हॉस्पिटल, मारंडा को ‘स्वास्थ्य रत्न’ सम्मान

रोटरी आई हॉस्पिटल, मारंडा ‘स्वास्थ्य रत्न’ सम्मान से अलंकृतमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रोटरी फाउंडेशन के चेयरमैन केजी बुटेल व पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुई हिमाचल प्रदेश में अचूक इलाज की गारंटी समझे जाने वाले संस्थान अंगुलियों पर गिने जा सकते हैं। इनमें भी अगर आंखों से संबंधित व्याधियों की बात करें, तो सबसे पहले जिक्र होता है पालमपुर के समीप मारंडा में स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल का। द पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन नामक चैरिटेबल सोसायटी की ओर से संचालित यह स्वास्थ्य संस्थान उस मिशन पर पूरी तरह खरा उतरा है, जिसके तहत इसकी स्थापना हुई थी।

मिशन था आम जनता को गुणवत्तापूर्ण दृष्टि दान। यह सोसायटी और अस्पताल से जुड़े महानुभावों के परिश्रम और समर्पण का ही प्रतिफल है कि संस्थान मामूली खर्च में लोगों को आंखों की तमाम व्याधियों से निरंतर मुक्ति दिला रहा है। मानवता की सेवा में रत रोटरी आई हॉस्पिटल, मारंडा को ‘स्वास्थ्य रत्न’ सम्मान से अलंकृत करते हुए ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ हर्षित है।