ढलेरा गुग्गा मंदिर के जीर्णोद्धार में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे संजय चौहान

पानी की समस्या को हल करने के लिए संजय चौहान ने दी अपनी निजी निधि से जल टंकी
हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने गुग्गा मंदिर ढलेरा में शीश नुमाया तथा इस मंदिर में लंबे समय से पेश आ रही जल समस्या का समाधान किया! संजय सिंह चौहान ने अपने निजी धन से इस मंदिर को 5000 लीटर की एक पानी की टंकी प्रधान की ताकि इस मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की पानी की कोई भी समस्या ना आ सके! उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मंदिर के जीर्णोद्धार में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी तथा यथासम्भव इस मंदिर परिसर व संपूर्ण क्षेत्र की प्रगति के लिए माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से विशेष

आर्थिक पैकेज की भी मांग करेंगे!संजय सिंह चौहान ने आगे कहा कि सुलह विधानसभा में कुछ मंदिर विशेष रूप से चिन्हित किए गए हैं जिनकी आस्था दूर-दूर तक विख्याती प्राप्त है जिनका जीर्णोद्धार अतिआवश्यक है इसीलिए इस मन्दिर के लिए भी हाई मास्ट लाइटें लगवाने की भी जल्द ही व्यवस्था करवाई जाएगी साथ ही अतिरिक्त योग्य भवन का भी निर्माण जल्द करवा दिया जाएगा ताकि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यों के लिए स्थान की कमी न रह सके! संजय सिंह चौहान ने ढालेरा गांव में जनसमस्या सुनी जिसमें सड़क मार्ग तथा कुछ अन्य समस्याएं थीं जिन्हें उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के पश्चात उनका हल किया!