शिक्षा मंत्री से मिले संजय चौहान, सुलह में शिक्षा स्तर पर की समीक्षा |

पाठशालाओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या करवाना सुक्खु सरकार की प्राथमिकता:संजय सिंह चौहान
सुलह में जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया जाएगा विशेष ध्यान:संजय सिंह चौहान
हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की तथा सुलह विधानसभा में शिक्षा के स्तर की समीक्षा की! उन्होंने ने स्पष्ट तौर से यह कहा के कांग्रेस सरकार के आने से पहले पिछले 10 वर्षों में सुलह विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बहुत गिर गया है इन्हीं पिछले 10 वर्षों में कोई भी उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में नहीं पाई गई है जिससे कि यह विधानसभा अपने आप में गौरवांवित महसूस कर सके!
संजय सिंह चौहान ने आगे कहा के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु नकी सरकार के आते ही पूरे प्रदेश में और खासकर सुलह विधानसभा क्षेत्र में भी बहुत से नए आयाम स्थापित किए गए हैं चूंकि माननीय मुख्यमंत्री ने उन पर विश्वास जताते हुए इन्हें विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है तो उसे वह बखूबी निभा रहे हैं ! उन्होंने आगे बताया कि जिंदगी स्कूलों में शौचालय की समस्या थी उसे दोस्त किया गया है तथा जहां पर नए शौचालय बनाने की आवश्यकता थी आप इन्हें शौचालय बना दिए गए हैं इसके अलावा शिक्षा के साथ खेलकूद स्तर को भी बढ़ावा देने के लिए संजय सिंह चौहान के माध्यम से दो सिंथेटिक ट्रैक सुलह को दिए गए हैं जिनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा!
संजय सिंह चौहान ने स्कूलों और कॉलेजों में आ रही आधारभूत संरचना की कमियों को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा साथ ही जिन पाठशालाओं में स्टाफ की कमी उसे तुरन्त भरने का आग्रह भी किया! इस पर शिक्षा मंत्री ने वायदा किया कि जल्द ही रिक्त पदों को भर दिया जाएगा और जो भी सुविधाएं आवश्यक होंगीं उन्हें स्कूलों को मुहैय्या करवा दिया जाएगा!