स्वस्थ जीवनशैली और हृदय स्वास्थ्य पर व्याख्यान: जीजीडीएसडी राजपुर में जागरूकता कार्यक्रम

हृदयाघात से पहले शरीर देता है संकेत “
जीजीडीएसडी राजपुर कालेज में स्वस्थ जीवन पर व्याख्यान
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में हेल्थी लाइफ स्टाइल और नॉन इनवेसिव कार्डियोलॉजी पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब और एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित इस व्याख्यान में डॉ. आदर्श भार्गव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वस्थ जीवन, हृदय रोग और हृदय को प्रभावित करने वाली स्थितियों की जानकारी दी। उन्होंने मानसिक तनाव , कम शारीरिक गतिविधियां, मोबाइल पर अधिक स्क्रीन टाइम, और जंक फूड को हृदय रोगों का बड़ा कारण बताता। नॉन इनवेसिव कार्डियोलजिस्ट और प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में ही कार्यरत डॉ. भार्गव ने हृदय संबंधी समस्याओं के बारे में विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि दिल का दौरा अचानक नहीं होता है हमारा शरीर हमें हर बदलते परिवर्तन का संकेत देता है और अगर अत्यधिक थकावट, सांस फूलना, अनिंद्रा, सीने में दर्द बेवजह दर्द अत्यधिक पसीना आना जैसी समस्याएं आ रहीं हों तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि अच्छी नियमित जीवनशैली व खान-पान से हम अपने शरीर और हृदय को स्वस्थ रख सकते हैं।
महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और हार्ट अटैक का खतरा सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित न रहकर आज की युवा पीढ़ी को भी चपेट में ले रहा है। इसी विषय को ध्यान में रखकर इस व्याख्यान का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की एनएसएस इकाई, रेड रिबन क्लब और रोटरेक्ट क्लब के प्रभारी सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि व्याख्यान में दी गई जानकारियों का लाभ विद्यार्थियों द्वारा उनके परिवार तक भी पहुंचेगा। उन्होंने छात्रों की विभिन्न गतिविधियों की सराहना भी की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा, डॉ शिल्पी , श्रीमती सीमा भाटिया, श्रीमती आमना, कुमारी शिल्पा, श्री यशविंदर और आई टी हेड संदीप गोपाल भी उपस्थित रहे।