जीजीडीएसडी कॉलेज में एड्स के विरुद्ध जागरूकता का दिया संदेश

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित गतिविधियों के अंतर्गत पोस्टर और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज श्रीमती रेखा और आशा स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती आशा ने रेड रिबन क्लब और महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को एड्स के विरुद्ध जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में भाग लिया। अपने वक्तव्य में उन्होंने सामाजिक मुद्दों को लेकर समय- समय पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचआईवी और एड्स के बारे में हमारी समझ में काफी प्रगति हुई है, लेकिन एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों के साथ भेदभाव अभी भी व्याप्त है और इसी भेदभाव को दूर करने के लिए जागरूकता आवश्यक है।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय एड्स जागरूकता था जिसमें विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर के माध्यम से एड्स/ एचआईवी संक्रमण के कारणों, उपचार और समाज में एचआईवी संक्रमित लोगों के प्रति व्यवहार को लेकर पोस्टर बनाए और उनका विवरण दिया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुवदेव शर्मा और डॉ. शिल्पी ने निर्णायक भूमिका का वहन करते हुए बीएससी नॉन मेडिकल से रितिका और विशाखा को प्रथम, बीकॉम से कशिश को द्वितीय और बीए से सगुण को तृतीय स्थान दिया। इन प्रतियोगिताओं में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया । एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाओं की घोषणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी । रेड रिबन क्लब के प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार ने बताया कि रेड रिबन क्लब के अंतर्गत हर वर्ष महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी भागीदारी से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं।