बेरोजगार और ऋण से दबे ट्रैक्टर मालिकों की लड़ाई लड़ेंगे संजय चौहान

ओबीसी भवन के लिए संजय चौहान ने चयनित भूमि का किया निरीक्षण
“मुझे ट्रैक्टर मालिकों की मांगें सुनने के पाश्चात् ज्ञात हुआ उनकी पीड़ा और चिंता की गम्भीरता की वह किस प्रकार से किस ऋण के तले दबे हैं बोले संजय सिंह चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एक पनापर में आयोजित एक मूर्ति व शिवलिंग स्थापन कार्यक्रम तथा जनसभा में” इस अवसर पर ट्रैक्टर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल चौहान से मिला और उन्होंने क्रमबद्ध तरीके से उनकी सभी समस्याएं सुनीं व संबंधित विभागों के अधिकारियों से हल की समीक्षा की तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि जो भी उनकी जायज मांगें हैं उन्हें माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु तक पहुंचाया जाएगा और ट्रैक्टर मालिकों की परेशानी दूर करने का सम्भव प्रयास किया जाएगा!

संजय सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि सुलह में ओबीसी समुदाय की मांगों पर उनके द्वारा ओबीसी भवन देने का वायदा किया गया है और उसे पूरा करने का प्रकरण की शुरुआत करते हुए उनके द्वारा ओबीसी भवन चयनित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया है जिसके लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई जाएगी और उन्हें आगे की औपचारिकता जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि जल्द ओबीसी भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके!
अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह सुलह विधानसभा का दुर्भाग्य है कि अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग समुदाय के हित में भाजपा के मौजूदा विधायक ने कोई भी ध्यान नहीं दिया बस चुनावों के अवसर पर लुभावने वायदे किए और वोट ले कर ठेंगा दिखा दिया!





