शिक्षक दूर रहें राजनीतिक गतिविधियों से बोले संजय सिंह चौहान

* संजय सिंह चौहान ने पुन्नर स्कूल की अंडर 19 छात्राओं की स्कूल प्रतियोगिता की सरकार की ओर से किया आधिकारिक उद्घाटन**====================**महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों से मिलें और अधिक लाभ; सरकार से करेंगे चौहान सिफारिश**====================**भाजपा सरकार के समय पिछड़ चुकी शिक्षा प्रणाली को वापिस पटरी पर लाने के लिए सुक्खु सरकार के प्रयास जारी**====================* आज हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुन्नर में 19 वर्ष से कम आयु वाली छात्राओं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आधिकारिक शुभारंभ किया तीन दिवसीय इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर से जिला स्तर खेलकूद प्रतियोगिताओं में चयनित करके भेजा जाएगा! इस अवसर पर इफको के स्टेट मैंनेजिंग डायरेक्टर भुवनेश पठानिया बतौर पाठशाला के अनमोल मोती भी उनके साथ उपस्थित थे! संजय सिंह चौहान ने इस अफसर पर अपने संबोधन में स्पष्ट किया खेलकूद प्रतियोगिता या खेलकूद आयोजनों को लेकर भाजपा सरकार सदैव ही उदासीन रहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी भाजपा कार्यकाल में किसी प्रकार के खेलकूद आयोजनों का कोई भी कार्यक्रम नहीं रखा गया हालांकि आज के नवयुग में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का बहुत ही अधिक महत्व है क्योंकि शिक्षा से विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास होता है तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं या आयोजनों से उनका शारीरिक विकास होता है चौहान ने आगे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने के साथ-साथ खेलकूद प्रणाली को भी सुदृढ़ करने के लिए सदैव तत्पर हैं हाल ही में सुलह विधानसभा क्षेत्र को दो सिंथेटिक ट्रैक देना एक बहुत बड़ी देन है! संजय सिंह चौहान ने कहा जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की पहचान और रूचि बढ़ाने को देखते हुए, खिलाडियों की प्रतिभा के अनुरूप उनके मान-सम्मान में दिए जाने वाले पुरुस्कारों की राशियों में जो वृद्धि की वो क्रमश: स्वर्ण पदक विजेता को रू 50 लाख से बढ़ा कर रू 3 करोड़, चांदी पदक विजेता को रू 30लाख से बढ़ा कर रू 2 करोड़ तथा कांस्य पदक वाले को रू 20लाख से बढ़ा कर रू1 करोड़ कर दी है! अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई विशेष कार्य नहीं किया और धीरे-धीरे शिक्षा का स्तर इतना गिर गया कि एक दसवीं कक्षा के छात्र को छटी कक्षा की पुस्तक पढ़ने में खासी कठिनाई आ रही है लेकिन अब धीरे-धीरे शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के सुक्खु सरकार के प्रयास सफ़लता की ओर अग्रसर हैं! संजय सिंह चौहान ने कहा जिस प्रकार माननीय मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की पहचान और रूचि बढ़ाने को देखते हुए, खिलाडियों की प्रतिभा के अनुरूप उनके मान-सम्मान में दिए जाने वाले पुरुस्कारों की राशियों में जो वृद्धि की वो क्रमश: स्वर्ण पदक विजेता को रू 50 लाख से बढ़ा कर रू 3 करोड़, चांदी पदक विजेता को रू 30लाख से बढ़ा कर रू 2 करोड़ तथा कांस्य पदक वाले को रू 20लाख से बढ़ा कर रू1 करोड़ कर दी है! अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई विशेष कार्य नहीं किया और धीरे-धीरे शिक्षा का स्तर इतना गिर गया कि एक दसवीं कक्षा के छात्र को छटी कक्षा की पुस्तक पढ़ने में खासी कठिनाई आ रही है लेकिन अब धीरे-धीरे शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के सुक्खु सरकार के प्रयास सफ़लता की ओर अग्रसर हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed