हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान द्वारा आग्रह किए जाने पर जो माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हाल ही में भवारना अस्पताल के लिए एम्बुलेंस का वायदा किया था उसे पूरा करने पर सुलह की जनता ने मुख्यमंत्री एवं चेयरमैन संजय सिंह चौहान का विशेष धन्यावाद प्रकट किया है! संजय सिंह चौहान ने भी माननीय मुख्यमंत्री से विशेष भेंट की और धन्यावाद दिया!
संजय सिंह चौहान ने अपने संदेश में सुलह की जनता को बताया कि एक एम्बुलेंस भवारना अस्पताल के लिए पहले भी स्वीकृत की गई थी लेकिन राजनीति के चलते सुलह के विधायक ने उसे सामुदायिक केंद्र धीरा भेज दिया हालाँकि वहाँ पर इस एम्बुलेंस की आवाजाही कम और अस्पताल में पड़ाव ज़्यादा होता था उन्होंने आगे कहा कि बड़े दुख की बात है कि अभी तक एम्बुलेंस पालमपुर से मँगवानी पड़ती थी या मरीज़ों को आपातकाल में भी होते हुए निजी एम्बुलेंस या टैक्सी मंगानी पड़ती थी जिसके लिए मरीज़ों को भारी दाम चुकाने पड़ते थे! यूँ तो अधिकारिक तौर पर धीरा में खड़ी एम्बुलेंस को भवारना अस्पताल में लगातार सेवा के लिए वापिस लाया जा सकता था लेकिन संजय सिंह चौहान ने वहाँ की जनता से सुविधा न वापिस लेने के लिए उसे वहीं रहने दिया और भवारना अस्पताल के लिए नई एम्बुलेंस ली गई!
संजय सिंह चौहान ने कहा कि सुलह के विधायक सदैव इस फ़िराक़ में रहते हैं कि छोटी सी छोटी व्यवस्था के लिए भी वह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं चाहे रोगी कल्याण समिति की आधिकारिक बैठक में भाजपा समर्थकों का हुजूम ले कर भवारना अस्पताल परिसर में जा कर वहाँ आए उपचारधीन मरीज़ों को गतिरोध डालना या गढ अस्पताल में एक लंबे समय से बंद पड़ी मशीन का उद्धाटन करना चौहान ने आगे कहा कि जो विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को मूलभूत सेवाएं उपलब्ध नहीं करवा सकता उसे अपने औधे से तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए!