सुलह के विधायक कर रहे हैं अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन बन रहे हंसी का पात्र :संजय सिंह चौहान


*दो वर्ष से बंद पडी हुई मशीन का आरंभ कार्यक्रम करवाते फिर रहे सुलह के विधायक उद्घाटन फोबिया और अभी सरकार का घमंड सिर से नहीं उतरा :संजय सिंह चौहान
हिमाचल न्यूज़ 7ब्यूरो, पालमपुर
कानफट और ननाओं प्राइमरी स्कूल बंद हुए बच्चों के अभिभावक मिले संजय सिंह चौहान से चौहान ने कहा पुनर्विचार के लिए उठाऊंगा मामला।
हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने आज अक्षैणा में जनता की जन समस्याएं सुनी इसी दौरान बड़े-बड़े प्रतिनिधि मंडल काहनपट्ट और ननाओं व आसपास की पंचायतों से विशेष रूप से मिलने आया था इन प्रतिनिधिमंडलों ने विशेषरूप से शून्य संख्या वाले स्कूलों को बंद या आसपास के स्कूलों में मर्ज करने की नीती के तहत अपने माँग पत्र के द्वारा इन स्कूलों को चलाए रखने का आग्रह किया है!
संजय सिंह चौहान ने कहा कि लगता है सुक्खु सरकार की परफॉर्मेंस कार्ड देखकर भाजपा के विधायक घबरा कर बौखला गए हैं तथा आनन-फानन में जो मन में आ रहा है करते जा रहे हैं सुलह के विधायक किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा दी ब्लड टेस्टिंग एनालिसिस मशीन जो लाखों रुपयों की है और उसके संचालन के लिए भी हजारों का खर्च आता है और केवल समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गढ के अलावा कोई उपयोगिता नहीं है जहां पूरे सप्ताह में केवल दो चार की केस खून जांच के आते हैं का राजनीतिक प्रेरित उद्घाटन कार्यक्रम कर हास्य पात्र बने! उन्होंने आगे कहा कि लगता है कि सुलह के विधायक शिष्टाचार और प्रोटोकोल दोनों ही भूल गए हैं कि किसी भी उद्घाटन की एक लंबी-चौड़ी औपचारिकता होती है तथा सरकार से अनुमति प्राप्त करनी पड़ती है न केवल यही कुछ दिन पहले ही नागरिक अस्पताल भवारना में जो आनन-फानन में आर के ऐस की बैठक हुई थी उसमें बैठक के डेकोरेम की धज्जियाँ उड़ाई गई हैं क्यूँकी किसी भी सरकार बैठक में बाहर और राजनीतिक लोगों का विधायक के साथ जाना और दखल अंदाजी करना गंभीरता का विषय है जिस पर सारी रिपोर्ट तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है तथा जल्द ही इस पर करवाई भी की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed