छठे मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट चैलेंजर कप का शुभारंभएसडीएम इलेवन ने प्रेस इलेवन को पहले मैच मे हराया
पालमपुर , 5 जनवरीरविवार को पालमपुर के शहीद विक्रम बत्रा मैदान में छठे मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट चैलेंजर कप का शुभारंभ हुआ जिसमें पालमपुर के समाजसेवी राजीव जम्वाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रेस इलेवन तथा एसडीएम इलेवन के मध्य प्रथम मैच हुआ जिसमें 15-15 ओवर खेले गए तथा एसडीएम इलेवन की टीम विजेता रही। कप्तान नवीन पठानिया की अगुवाई में प्रेस इलेवन ने 15 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए तथा दूसरी तरफ एस डी एम इलेवन के कप्तान भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में टीम ने 5.3 ओवर में ही दो विकेट पर 63 रन बनाकर मैच अपनी तरफ कर लिया। मुख्य अतिथि राजीव जम्वाल ने इस अवसर पर कहा कि अब क्रिकेट पूरे विश्व का एक सबसे ज्यादा पसंदीदा खेल है और सबसे ज्यादा विश्व में क्रिकेट प्रेमी है तथा अब क्रिकेट मात्र क्रिकेट ही नहीं बल्कि एक धर्म बन चुका है जिसमें सभी धर्म के लोग एक मंच पर आकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है। मुख्य अतिथि राजीव ने यहां आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मंजूर अहमद (बबलू ) का धन्यवाद किया जिन्होंने पालमपुर के युवा वर्ग को क्रिकेट की तरफ आकर्षित करके युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने में बहुत बड़ा योगदान किया है । इस मौके पर नगर निगम के मेयर गोपाल नाग तथा नगर निगम पार्षद दिलवाग सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित हुए जिन्होंने दोनों टीमों की हौसला अफजाई की। मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अक्षय कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ बॉलर अनीश शर्मा रहे । प्रेस इलेवन की टीम में नवीन पठानिया , संजीव बाघला , कुलदीप राणा , आदित्य सलूजा , साहिल सनी , मनोज धीमान , आमिर बेदी , नवीन शर्मा , रजत विहान, कुलदीप राणा, मिनांकल तथा हार्दिक नागपाल सम्मिलित हुए तथा दूसरी तरफ एस डी एम इलेवन की टीम में भानु प्रताप सिंह , अनीश शर्मा , पंकज कुमार एक , संजीव कुमार , पंकज कुमार द्वितीय , प्रदीप कुमार , सुरिंदर अनुज , अनिल , नितिन पाटिल शामिल हुए।दूसरी इनिंग में स्काई रेंजर तथा धौलाधार 11 कंडवारी के मध्य मैच हुआ जिसमें स्काई रेंजर ने जीत हासिल की।बॉक्समीडिया क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी 5 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगी जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी।15 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा तथा उस दिन विभिन्न टीमों को भी सम्मानित किया जाएगा।टीमों के नाम एसडीएम इलेवन, प्रेस इलेवन , बिजली वॉरियर्स , वॉरियर्स कांगड़ा , पालमपुर योद्धा ,फ्लाइंग बीर, भवारना ट्रेडर्स , ट्रेकिंग टाइगर, ,स्काई रेंजर्स , वारियर कपूर , नगरी फ्रेंडज, धौलाधार क्लब कण्डबारी हैं। ट्रॉफी के स्पॉन्सर राजीव जम्वाल, बिट्टू ज्वैलर्स ,प्रेम ग्राफिक ,आधारशिला स्कूल कशिश इंटरप्राइजेज घुघर तथा संजीव ठाकुर हैँ।फ़ोटो पालमपुर प्रेस इलेवन के खिलाड़ी मीडिया क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी के अध्यक्ष एवं क्रिकेट कोच मंजूर अहमद (बबलू) के साथ सामूहिक चित्र में