शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट में भिड़ेंगी 16 टीमें

हिमाचल न्यूज़ 7ब्यूरो, पालमपुर
विज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के तत्वावधान में हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर में सात से 10 फरवरी तक शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (एसएसबीएमटी) होगा। सीएसआइआर प्रयोगशालाओं की 16 टीमें जिन्होंने जोनल स्पर्धाओं को क्वालीफाई किया है, इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में एक महिला क्रिकेट मैच भी होगा। सीएसआइआर आइएचबीटी के निदेशक डा. सुदेश कुमार यादव ने कहा कि प्रतियोगिता के सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शांति स्वरूप भटनागर सीएसआइआर के पहले निदेशक रहे हैं। उनकी स्मृति एवं सम्मान में सीएसआइआर ने एसएसबीएमटी का आयोजन शुरू किया है। शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करने के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।