हिमाचलः सड़क से लुढ़ककर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, महिला की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बोलेरो गाड़ी सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई जिस कारण महिला की मौत हो गई। वहीँ, ठियोग थाना में आईपीसी की धारा 279, 304-A के तहत चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी (HP 9A-6397) शिमला जिले के ठियोग में सड़क किनारे खड़ी की हुई थी जिसमें एक महिला विद्या देवी सवार थी।
इसी दौरान ड्राइवर हैंड ब्रेक लगाना भूल गया जिससे गाड़ी ढलान में लुढ़कती हुई गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान गाड़ी सड़क से लुढ़क कर 150 मीटर नीचे तक जा गिरी। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा महिला को गाड़ी से बाहर निकाला गया। इस दौरान महिला को उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।