तेंदुए के आतंक से सहमे लोग, वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट…

कुल्लू जिला में तेंदुए के आतंक से लोग बुरी तरह से सहमे हुए हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती चौकी डोभी पंचायत क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई दिया है जिसके चलते वन विभाग ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। वन विभाग द्वारा जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। विभाग द्वारा लगाए गए पोस्टर में साफ लिखा गया है कि बोडसू बीट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र चौकी डोभी पंचायत में एक तेन्दुआ देखा गया है।
खतरे को मध्य नजर रखते हुए अंधेरा होने पर बच्चो, महिलाओ और बुजुर्गों को घरो से बाहर न जाने दे। सुरक्षा हेतु विभाग की तरफ से तेंदुए को पकड़ने की व्यवस्था की जाएगी। बता दें, क्षेत्र में आए दिन तेंदुआ लोगों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा है। आलम यह है कि तेंदुए की मौजूदगी से लोगों का अब घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में वन विभाग ने क्षेत्र में लोगों को सावधान किया हैं।