आईटीबीपी के जवान की हृदयाघात से मौत, भतीजे मुकेश ने दी मुखाग्नि

जिला कांगड़ा के उपमंडल शाहपुर के तहत आती ग्राम पंचायत केटलू में वीरवार को क्षेत्र में माहौल उस समय गमगीन हो गया जब उनके गांव के बेटे की पार्थिव देह घर पहुंची। पार्थिव देह को देखकर हर किसी की आंखें नम थी। दरअसल, 55 वर्षीय रायसिंह आईटीबीपी की 28वीं बटालियन तिहाड़ जेल दिल्ली में उपनिरीक्षक के पद पर सेवारत थे।

उन्हें बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। इसके बाद उन्हें यूनिट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वीरवार दोपहर उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची। रायसिंह अपने पीछे पत्नी आशा देवी और इकलौती बेटी कनिका को छोड़ गए।

अपना बेटा न होने के चलते भतीजे मुकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान बटालियन की तरफ से आए संजय कुमार सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक किशोरी लाल और सशक्त बल की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed